अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। सीएचसी प्रभारी ने गुरुवार के क्षेत्र में कई झोलाछाप चिकित्सकों की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान झोलाछाप चिकित्सक फरार हो गये। सीएचसी प्रभारी ने उन्हें नोटिस जारी किये हैं।
जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने शिकायत पर रतनपुर पमारान स्थिति झोलाछाप चिकित्सक बबलू के यहां छापा मारा, लेकिन झोलाछाप चिकित्सक दुकान बंद कर भाग गया। जिस पर सीएचसी प्रभारी ने नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब देने की बात कही है। वहीं गूजरपुर पमारान में भी झोलाछाप चिकित्सक उत्तम से पूछताछ कर तीन दिन में मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही है। डा0 आरिफ सिद्दीकी ने बताया है कि कई एक जगह छापेमारी की गई। एक झोलाछाप चिकित्सक भागने में सफल रहा। जिसे नोटिस दिया गया है।