कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर खिसके
दुकानदार ने एक्सपायरी दवाओं को नाली में फेंका, लाइसेंस नहीं मिला रिनूवल
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज कस्बा में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजत कुमार पांडे ने अजय कुमार विश्नोई उर्फ कल्लू मेडिकल पर छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां तथा नकली दवाइयां पाई गईं। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल का लाइसेंस भी रिनूवल नहीं हुआ था। बताते चले छापेमारी को लेकर जैसे ही ड्रग्स इंस्पेक्टर ने अजय कुमार विश्नोई उर्फ कल्लू मेडिकल पर दवाइयां की जांच की, वैसे ही कस्बे में खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। जिससे मेडिकल की सारी दुकानें बंद हो गर्इं तथा सभी दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि कई प्रकार की दवाइयां जो की भारी मात्रा में हैं एक्सपायर मिली हैं। वहीं कुछ दवाइयां पर पड़े हुए प्रिंट व डेट मिटा दिए गए हैं तथा कुछ दवाइयां लोकल कंपनी की भी मिली हैं। ड्रग इंस्पेक्टर काफी सारी दवाईयां के सैंपल भी साथ में लेकर गए हैं। मजे की बात तो यह है कि ड्रग इंस्पेक्टर के सामने ही अजय विश्नोई उर्फ कल्लू ने कई दवाइयां नाली में फेंक दीं। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने उन्हें निर्देशित करते हुए दुकान बंद करने और 15 दिन के अंदर लाइसेंस रिनूवल कराने के सहित निर्देश जारी किए और चेतावनी भी दी कि यदि इन 15 दिनों के अंदर दवाई बेचते हुए पाए गए तो तुम्हारा लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा तथा मेडिकल सीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर ने बालाजी मेडिकल स्टोर, चित्रा मेडिकल स्टोर, प्रकाश मेडिकल स्टोर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध औषधीय के क्रय विक्रय अभिलेख मांगे गए। फर्म पर एक्सपायर औषधीय के रखने हेतु अलग व्यवस्था नहीं की गयी थी। विक्रय बीजक तैयार नहीं था व अन्य कमियाँ पाई गयी। इसके बाद कमालगंज स्थित न्यू विजय मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। जहां से एक औषधि का नमूना भरा गया। फर्म पर कंपिटेंट व्यक्ति कार्यरत नहीं पाया गया एवं प्रोपराइटर द्वारा विक्रय विजक जारी नहीं किया जा रहा था। फर्म के अंदर भारी मात्रा मे कालातीत औषधियां विक्रयार्थ हेतु भंडारित पाई गयी। फर्म पर कमियों के निस्तारण हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इस मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर रजत कुमार पांडे तथा आबकारी एसआई कुमार गौरव सिंह अपनी टीम के सहित मौजूद रहे।