विरासत के प्रकरण न निपटाने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल निलंबित

तहसील दिवस में 163 आयीं शिकायतें, डीएम ने निस्तारण करने के दिये निर्देश
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी द्वारा विरासत के प्रकरणों का समय से निस्तारण न करने पर राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव व लेखपाल निखिल मिश्रा क्षेत्र गिर्द कायमगंज को निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिये। पीडि़त विरासत चढ़वाने के लिए करीब ढाई माह से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के चक्कर लगा रहा था। कुबेरपुर निवासी अमान खां पुत्र हसीनुद्दीन ने विरासत को लेकर जिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिकायत की थी। शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और तत्काल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट देने को कहा। करीब एक घंटे बाद वापस लौटकर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने जिलाधिकारी के सामने गलत रिपोर्ट पेश की। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराज होकर दोनों को निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिये। तहसील दिवस में कुल 163 शिकायतें आयीं। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि ससमय शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जायेगी। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार, उपजिलाधिकारी कायमगंज रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार, कम्पिल थानाध्यक्षा जितेन्द्र सिंह चौधरी, शमसाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कायमगंज खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, शमसाबाद खण्ड विकास अधिकारी शमीम अशरफ , नवावगंज खण्ड सहायक विकास अधिकारी पंचायत किशनपाल सहित आदि विभागों के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *