सडक़ सुरक्षा पखवाड़े का हुआ समापन, गुड सेमेरिटन को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह के निर्देशन में २ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित किये गये सडक़ सुरक्षा पखवाड़े का समापन बुधवार को पी0डी0 महिला पी0जी0 कालेज फतेहगढ़ में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह का आरम्भ करते हुये एआरटीओ प्रशासन वी0एन0 चौधरी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति भी हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चालक व सवारी हमेशा सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा शराब पीकर एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त करते हुये और अधिक गहनता के साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिये कहा गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों, अध्यापकों, एन0सी0सी0 के कैडैटों तथा छात्र/छात्राओं को सडक़ सुरक्षा शपथ करायी गयी। डीएम ने जनपद के दुर्घटना के ऑंकड़ों पर सन्तोष व्यक्त करते हुये दुर्घटनाओं की संख्या शून्य करने पर बल दिया गया। गुड सेमेरिटन के रूप में यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी मो0 आरिफ व आरक्षी गजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में माह जनवरी से सितम्बर तक 304 सडक़ दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 153 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 212 व्यक्ति घायल हुये। वर्ष 2024 में माह जनवरी से सितम्बर तक 274 सडक़ दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 205 व्यक्ति घायल हुये। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.87 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 3.92 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 3.30 प्रतिशत की कमी हुई है। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न स्टेक होल्डर विभागों यथा पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, सडक़ स्वामित्व वाले विभाग (एन0एच0ए0आई0ए पी0डब्लू0डी0 एवं स्थानीय निकाय), चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग (बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च) द्वारा सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गया है। पखवाड़े के दौरान दो पहिया वाहन की हेलमेट चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुये प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी है। उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के कालेजों सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में छात्रों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दिलाई गयी तथा सडक़ सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गई। रोड सेफ्टी क्लबों के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वाहन न चलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जागरुक करते हुए ले0 प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर एनसीसी कैडेट्सों के साथ रैली निकाली।

सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के तहत निकाली गई जागरुकता रैली

फर्रुखाबाद। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट की गिरिजा शंकर द्वारा लगभग 40 एनसीसी कैडेट्स के साथ सडक़ सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई। एनसीसी कैडेट्स के हाथों में स्लोगन लिखी हुई। पट्टियां, सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा, चौपदिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन हेलमेट लगाकर ही चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं थीं। साथ ही भारत माता की जयकारे भी लगा रहे थे। प्रधानाचार्य के गिरिजा शंकर ने कहा कि जरूरी नहीं कि आप सडक़ पर चल रहे हैं तो सुरक्षित है, आप गलती नहीं करते हैं, परंतु फिर भी सडक़ के नियमों का पालन न करने वाला गलती कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *