फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में त्रैमासिक जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। आरसेटी डायरेक्टर द्वारा 2023-2024 की वार्षिक कार्ययोजना से अलग किये गए कार्यों के अनुमोदन का आग्रह किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा किये गए कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसका जांचोपरांत अनुमोदन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।