आरटीओ ने दिया चालाकों को प्रशिक्षण

विद्यालय यान नियमावली, यातायात चिन्ह तथा वाहन मेंटेनेंस की दी गई जानकारी।
अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं में हो रही जीवन हानि तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में दो दिसंबर से सात दिसंबर तक आरटीओ कार्यलय द्वारा बेनीगंज स्थित डी.टी.टी.आई में व्यावसायिक वाहन चालकों विशेष रुप से बस, ट्रक,ऑटो,टैम्पों व ओला-उबर चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार को आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बुधवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को सड़क संबंधी नियमों व यातायात संकेतकों की विस्तार से जानकारी दी तथा नियमों के पालन करने का निर्देश दिया।उन्होने बताया कि गोले में बने संकेल यथा गति सीमा,नो पार्किंग आदेशात्मक होते है तथा इनका अनिवार्यतः पालन किया जाना चाहिए अन्यथा चालान व अन्य कार्यवाही की जा सकती है।उन्होंने बताया कि त्रिभुज में बने संकेत यथा-आगे सड़क संकरी है,आगे चढ़ाई है आदि सचेतात्मक होते है,जिनके अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए व आयत में सूचनात्मक संकेत होते है।इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं के कारण पर प्रकाश डालते हुए वाहनों को फिट रखना तनाव मुक्त दशा में चलाना, गलत दिशा में न चलाना,नशे की हालत में न चलाना,मोबाइल पर बात न करना,सही जगह पार्किंग करना,कोहरे व बारिश के मौसम में वाहनों को विशेष तौर पर क्या सावधानियों बरतनी चाहिए,के बारे में बताया गया।उत्तर प्रदेश मोटरयान (26 वां संशोधन) नियमावली-2019 व संशोधित नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया गया कि स्कूल यान चालकों को पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।यदि किसी चालक को एक वर्ष में दो बार रेड लाइट का उल्लंघन का दोषी पाया गया तो ऐसे चालक अनर्ह हो जाएगा।गाड़ी में बालिकायें होने पर महिला परिचर अनिवार्य है।सभी चालकों एवं परिचरों को निर्धारित यूनिफार्म धारण करनी चाहिए।फर्स्ट ऐड बाक्स व पांच किलोग्राम का अग्निशमन यंत्र होना चाहिए तथा बच्चों को चढ़ाते उतारते समय सावधानियां बरतनी चाहिए।इसी क्रम में
एआरटीओ प्रेम सिंह ने बताया कि विभिन्न स्कूलों व टैम्पों एसोशिएसन आदि रोडवेज चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और मेंटेनेंस कर गाड़ियों का एवरेज किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है,पर प्रकाश डाला।मारुति के श्याम सिंह ने भी चालकों ‌द्वारा आम तौर पर की जाने वाली गलतियों व उनके निराकरण पर चालकों को समझाया।एआरटीओ आर.पी. सिंह ने यातायात नियम बतायें। आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अयोध्या मण्डल के अलावा गोडा और बस्ती मण्डल के चालक भी प्रतिभाग कर सकते है,जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा आडियों विजुअल माध्यम और पैम्पलेट आदि से चालकों में सड़क सुरक्षा जागरुकता भी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसमें बड़ी संख्या में चालक भाग ले चुके हैं तथा आमजन मानस से अपील है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *