*ग्रामीणों ने की प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधान द्वारा चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करवाके लाखों रुपये राजस्व हानि करवाने के मामले में शिकायत किये जाने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और भूमि को कब्जा मुक्त कराया। शिकायतकर्ता ने संबंधित प्रधान के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के साथ-साथ अन्य धाराओं में कार्यवाही करने की मांग की है।
दिये गये शिकायती पत्र में सिरौली स्थित चारागाह की भूमि पर मुनेश्वर पुत्र सोनेलाल निवासी मानपुर, नरेश चन्द्र पुत्र सूबेदार, सुनील पुत्र विजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र किशन लाल, रामानन्द पुत्र उजागर लाल निवासीगण नगला पूठा ने कब्जा कर रखा है। इस चारागाह की भूमि मुनेश्वर पुत्र सोनेलाल, राजेश पुत्र प्रभुदयाल की सुपुर्दगी में दी गई। जिस पर गेहूं की फसल बोई गई। ग्राम प्रधान द्वारा अपने दायित्वों का दुरुपयोग करते हुए बिना भूमि प्रबंधक समिति से अनुमोदन लिये अनाधिकृत से कब्जा करा देने और राजस्व की लगभग 10 लाख रुपये की अनुमनाति क्षति करने का आरोप लगाते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग अंजनी सक्सेना, दयाल, निशा सक्सेना आदि ने की। शिकायत पर एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, नायब तहसीलदार असगर हुसैन व लेखपाल प्रवीण दुबे के नेतृत्व में करीब 70 बीघा भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया।