बालिका दिवस पर एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा कामिनी सिंह

  • सुमेधा सिंह बनी मुख्य विकास अधिकारी
  • अधिकारी बनी छात्राओं ने की जन सुनवाई

बहराइच समृद्धि न्यूज़ संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द के नेतृत्व में बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की कक्षा 10 की छात्रा कामिनी सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया। जबकि विकास भवन सभागार में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में छात्रा सुमेधा सिंह को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी कामिनी सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक ढंग से त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक दिन का अधिकारी बनाया गया। जिससे बालिकाओं में उत्साहवर्धन होगा और संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुॅचने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ शक्ति संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), स्पान्सर योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन), वन स्टाप सेन्टर, तथा चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली एंव वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित सभी महिला हेल्प लाइन नंम्बर 1076, 112, 181, 1098, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग, पानी बोतल, जामेटरी बाक्स, लन्च बाक्स, लन्च पैकेट, सेलीब्रेशन पैक चाकलेट, इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सहित अन्य सम्बन्धित, शिक्षण संस्थाओं, प्रधानाचार्य शिक्षकाएं, महिला थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *