फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील सदर के सब रजिस्ट्री कार्यालय में सब रजिस्टार ने वृक्षारोपण कर पौधें वितरित किए। शुक्रवार को तहसील सदर के उपनिबंधक कार्यालय में सब रजिस्टार रविकान्त यादव ने कार्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सब रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने वालों को उपहार में पौधें वितरित किए गए। साथ ही तहसील सादर के समस्त अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखकों को पौधें वितरित किए गए। सब रजिस्टार रविकान्त यादव ने कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। आषाढ़ और श्रावण मास में प्रकृति अपना श्रृंगार करती है। ऐसे में सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ -पौधे लगाकर पार्यवरण का संरक्षण करें। सभी लोग फलदार व ऑक्सीजन वाले पेड़ों को लगाए। जिससे वातावरण सुरक्षित रहे। इस अवसर पर प्रियांशु गुप्ता, रज्जन सिंह, आदेश यादव, प्रदीप सक्सेना, पुनीत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।