तहसीलदार सदर ने बंगला गांव पहुंच कर बाढ़ का निरीक्षण किया

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। जनपद के परियर क्षेत्र में वर्षा व ऊपर से पानी छोड़े जाने से गंगा नदी का जल स्तर कई दिनों से लगातार बढ रहा है।जिससे अब पानी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के पास पहुंच गया है।जिससे आस पास के गावो के लोगो मे बाढ़ का खतरा बन गया है। बाढ़ से फसल भी बर्बाद होने लगी है।सदर तहसीलदार अवनीश चौधरी माना बंगला गांव पहुंच कर बाढ़ का निरीक्षण किया व मौके पर मौजूद लेखपाल प्रदीप कमल को जरूरी दिशा निर्देश दिए।गांव के लोग लगातार गंगा नदी के जल स्तर पर नजर रखे हुए हैं।
सदर तहसील के परियर क्षेत्र में गंगा का जल स्तर बढ़ने से अब पानी मानाबंगला,देविपुरवा,बंदनपुरवा,लाल्टूपुरवा,बाबू बंगला, टपरा,महानंदपुरवा, बेनिपुरवा,कोलवा, अतरी, पनपथा, सहित एक दर्जन गावो के पास पहुंच गया है।लोग बाढ़ की असंका को लेकर चिंतित है।ग्रामीणों ने बताया यदि बाढ़ आ गई तो खेतो में तैयार लौकी,कद्दू,तरोई, टिंडा,सेमी,करेला आदि की फसल बर्बाद हो जाएगी।क्षेत्रीय लखपालो ने नाविक व गोताखोर की सूची बनाना शुरू कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *