पौष पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए थानाध्यक्ष ने मेला प्रभारी के साथ व्यवस्थाओं को परखा

सुरक्षित स्नान को लेकर रूपरेखा तैयार
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
ढाईघाट शमशाबाद की पवित्र गंगा नदी जहां पौष पूर्णिमा पर्व पर होने वाले स्नान को लेकर ढाईघाट मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी के साथ ढाईघाट शमशाबाद का निरीक्षण किया। सुरक्षित गंगा स्नान के लिए रूपरेखा तैयार की। मेला प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने स्नान के दौरान पंडों को सुरक्षित स्नान की जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने कहा है जो भी स्नानार्थी गंगा स्नान करे स्नानार्थियों के कपड़े सुरक्षित रखे जाएं। सुरक्षित स्नान के लिए गंगा नदी के अंदर खतरे के स्थान पर बेरीकेडिंग करायी जाये। गहरे स्थान पर स्नान हेतु प्रतिबंध लगाया जाए। मेले में वाहनों की भीड़ ना हो, इसके लिए रोड डायवर्ट की व्यवस्था कराई जाए। शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को जैतपुर मोड़ के पास रोका जाए तथा शमशाबाद से आने वाले वाहनों को कासिमपुर तराई के पास रोका जाए। स्नान के दौरान अनहोनी घटनाओं को रोकने के लिए गोताखोर तैनात किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा पहनावन पहनाने वाले लोगों को स्टीमर के जरिए ही पहनावन पहनायी जाये, ताकि व्यवस्था के अनुरूप सभी काम सुरक्षित हो सकें। उन्होंने स्टीमर में सीमित लोगों को बैठाने के निर्देश दिए। अधिक लोगों की संख्या दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने वीआईपी घाट का भी निरीक्षण किया। वीआईपी घाट गंगा के पश्चिमी तट की तरफ है। यहां बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्नान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *