यूपी बोर्ड की परीक्षाए आज से शुरु, कुल 51,307 परीक्षार्थी शामिल

*नकल विहीन परीक्षाएं कराने हेतु प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कसी कमर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हाईस्कूल में पहली बार २० अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड भी अंकित रहेगा। परीक्ष में कुल 51307 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
आज से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए स्टेटिक मजिस्टे्रट, उडन दस्ते एवं वाहय केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों को कन्ट्रोल रुम से भी जोड़ा गया है। कन्ट्रोल रुम के मानिटरिंग प्रभारी नवनीत भारद्वाज ने बताया कि कन्ट्रोल रुम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी हेतु पांच आपरेटर नियुक्त किये गये। कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। जिसमें सेन्ट्रल जेल भी शामिल है। परीक्षा में कुल 51307 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमायेंगे। हाईस्कूल में 28192 तथा इंटर में 23115 परीक्षार्थी शामिल है। यूपी बोर्ड के इतिहास में हाईस्कूल क परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जा रह है, जो २० अंकों की होगी। शीट भरते समय छात्रों से होने वाली सम्भावना को देखते हुए बोर्ड पहले से छात्रों के अनुक्रमांक और विषय मुद्रित कर दिये है।



बार कोड व मोनोग्राम लगी कापियों पर होगी परीक्षा नकल माफियो के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए परिषद ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में बार कोड तथा मोनोग्राम लगी उत्तर पुस्तिकाओं पर परीक्षा कराने का ऐतिहासिक फैसला किया है। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। परिषद के इस कदम से उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर करने व केंद्र के बाहर से लिखकर कापिया जमा करने के नकल माफिया के मंसूबे सफल नहीं हो पायेंगे। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *