- शारदा सिंहपुरवा बाढ़ शरणालय का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
- बाढ़ जैसी आपदा को लेकर प्रदेश सरकार अति संवेदनशील है: योगेन्द्र ढिमरी
बहराइच समृद्धि न्यूज़ उ.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टीनेन्ट जनरल योगेन्द्र ढिमरी ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोलागंज के पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में मौजूद ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि संभावित बाढ़ को लेकर आप लोग पूरी तरह से सतर्क व सजग रहें। श्री ढिमरी ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा को लेकर प्रदेश सरकार अति संवेदनशील है। किसी भी आपदा के समय शासन व प्रशासन द्वारा पीड़ितजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि आपदा से बचने के लिए तकनीक की मदद लें। चौपाल के उपरान्त श्री ढिमरी ने शारदा सिंहपुरवा बाढ़ शरणालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान लोगों को ताज़ा भोजन व शुद्व जल उपलब्ध कराया जाय। बाढ़ शरणालय के निरीक्षण के पूर्व श्री ढिमरी ने ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ग्राम बौण्डी पहुंचकर घाघरा नदी के बांये तट पर स्थित बेलहा-बेहरौली तटबन्ध के कि.मी. 55.700 पर निर्मित स्पर की सुरक्षा कार्य की परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा, तहसीलदार महसी रविकान्त द्विवेदी, सहायक अभियन्ता बी.बी. पाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।