गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए महिला बीएसएफ की टीम ने किया जागरुक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
बोले सभी बेटियां आगे बढक़र सामाजिक कार्य में दें अपना सहयोग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पतित पावनी मां गंगा के घाट पर गंगा संरक्षण हेतु बीएसएफ के 60 लोगों की टीम विशेषकर 20 महिला कर्मियों की टीम नौकायन के द्वारा कायमगंज से पांचाल घाट पर मां गंगा के संरक्षण हेतु नारे लगाते हुए पहुंची। महिला सशक्तिकरण एवं मां गंगा की स्वच्छता हेतु जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गंगा घाट पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे। बीएसएफ की टीम के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला गंगा समिति के द्वारा बीएसएफ की महिला टीम का सम्मान जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कानोडिया बालिका इंटर कॉलेज, एनएकेपी इंटर कॉलेज, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों के लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। गंगा की स्वच्छता हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी बेटियों को आगे बढक़र काम करना चाहिए एवं सामाजिक कार्य में भी अपना सहयोग देना चाहिए। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है। प्रत्येक मनुष्य को अपने स्तर से गंगा नदी को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। गंगा में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं करना चाहिए। बीएसएफ टीम के कमांडर मनोज सुंद्रयाल ने महिला गंगा नदी राफ्टिंग अभियान कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर गंगासागर तक जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से उन जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां से गंगा नदी होकर बहती है। जिसके अंतर्गत फर्रुखाबाद जनपद में भी 2 दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी कमांडेड दिनेश सिंह ने भी कार्यक्रम के बारे में बताकर गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कन्नौज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे की टीम एवं अन्य विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक प्रत्यूष कुमार कटियार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट संजय सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एमआईसी स्कूल के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर एवं अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान, विभिन्न विद्यालय के अध्यापक एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *