डी.टी.टी.आई में आरटीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई कार्यशाला

कार्यशाला में शामिल हुए स्कूली वाहन चालक/परिचालक, ट्रांसपोर्ट नोडल,शिक्षक व मैनेजर।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तथा प्रमुख सचिव परिवहन के निर्देश पर बीती 08 जुलाई से 22 जुलाई तक विद्यालयों में संचालित वाहनों के पूर्णतः जांच के सम्बन्ध में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत स्कूली वाहन चालकों में नियमों के प्रति गम्भीरता,जागरूकता और सख्ती से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला डी.टी.टी.आई (ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट) में आरटीओ सुश्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।इससे कुछ दिन पूर्व हाल ही में आरटीओ (प्रशासन) सुश्री सिंह द्वारा परिवहन कार्यालय में स्कूल प्रबन्धकों तथा प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर उन्हें नियमावली के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए लिखित संकल्प दिलाया गया था।इस संकल्प में अनफिट वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न किए जाने तथा सभी नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई गई थी।कार्यशाला में उपस्थित वाहन चालकों/ परिचालकों,ट्रांसपोर्ट नोडल, शिक्षकों तथा मैनेजरों को जागरूक करते हुए आरटीओ (प्रशासन) सुश्री सिंह ने निर्देश दिए कि आप सभी समय समय पर वाहनों का फिटनेस कराते रहें।बच्चों को वाहन में चढ़ाते व उतारते समय विशेष सावधानी बरतें तथा उन्हें बीच सड़क पर कभी न उतारें।इन सभी लोगों को फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र के प्रयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।साथ ही सभी को चरित्र व पुलिस सत्यापन कराये जाने तथा इसकी सूचना आरटीओ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। सुश्री सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ मृदु व्यवहार रखें और ध्यान रखें कि बच्चे अपने हाथों और सिर को वाहन से बाहर न निकाल पायें।खिड़की व दरवाजे समय समय पर चेक कराते रहें।बच्चों को लाते और ले जाते समय वाहन में ड्राइवर के साथ परिचर होना आवश्यक है।इसके अलावा वाहनों चालकों को निर्देशित किया गया कि वे वाहन संचालन के समय सही संकेतो का प्रयोग करें।
सुश्री सिंह ने बताया कि विद्यालय के वाहन चालकों को खाकी शर्ट व खाकी फुल पैन्ट तथा विद्यालय बस के परिचर को नेवी ब्लू शर्ट तथा विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें मोबाइल नम्बर अंकित हो धारण करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा
नेवी ब्लू फुल पैन्ट सहित नेम प्लेट।महिला परिचर की स्थिति में उसे नेवी ब्लू साड़ी पहननी होगी।इसी क्रम में विद्यालय बैन के ड्राइवर को स्लेटी शर्ट तथा स्लेटी फुल पैन्ट धारण करना होगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के स्वामित्वाधीन यान के मामले में विद्यालय द्वारा अथवा निजी व्यक्ति के स्वामित्याधीन यान के मामले में रजिस्ट्रीकृत स्वामी द्वारा मोबाइल नम्बर सहित नेम प्लेट होना चाहिए।इस अवसर पर आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह द्वारा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रेम सिंह की मौजूदगी मे कुछ वाहन चालकों से ड्राइविंग ट्रैक पर वाहन को उचित तरीके से पार्क आदि करने से सम्बन्धी चालकों से मॉकड्रिल भी सम्पादित करायी गयी तथा उनसे यातायात संकेतकों के बारे में प्रश्न भी पूछे गए।सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री सिंह ने बताया कि अयोध्या मण्डल के पांचों जनपदों जिनमें अयोध्या, अम्बेडकरनगर,सुल्तानपुर, बाराबंकी व अमेठी जिले शामिल हैं,के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) द्वारा प्रेषित सूचना के अनुसार विगत 08 जुलाई से 22 जुलाई तक जलों के 3498 वाहनों को स्कूलों में जाकर तथा सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में तथा सड़क पर चेक किया गया। इसमें 3346 वाहन फिट पाये गये,182 वाहन अनफिट पाये गये तथा 126 वाहनों पर चालान/बन्द की कार्यवही की गयी।
कार्यक्रम में भवदीय पब्लिक स्कूल,उदया पब्लिक स्कूल तथा अवध इण्टर नेशनल स्कूल आदि के चालकों/परिचालकों,ट्रांसपोर्ट नोडल,शिक्षक/मैनेजर तथा कार्यालय के कर्मचारी अतुल कुमार मौर्य,वरिष्ठ सहायक और मनीष कुमार कनिष्ठ सहायक मौजूद थे।

अमिताभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *