Headlines

बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या

बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला रिश्ते में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की नातिन लगती है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हाेने के चलते मौके पर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

गया: बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है। सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी। वहीं आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। बताया जा रहा है कि हत्या दोपहर करीब 12 बजे की गई। आरोपी पति ने घर में ही पत्नी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

वहीं पुलिस आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दें, पति रमेश कुमार और पत्नी सुषमा देवी के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था और आज आरोपी पति रमेश कुमार पटना से घर लौटा था, आरोपी पति ट्रक चालक है, लेकिन घर लौटते ही अपनी पत्नी को घर में बंद कर दिया और गोली मार दिया जहां घटना स्थल पर है पत्नी की मौत हो गई, मृतक महिला विकास मित्र में काम करती थी.

वहीं जानकारी के अनुसार पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चलने का शक था. इसी को लेकर वह गुस्से में था गुस्से में आने के बाद ही कमरे में बंद कर अपनी पत्नी को गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया है. पुलिस की कार्रवाई चल रही है. पुलिस आरोपी पति रमेश कुमार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के बहन पूनम ने बताया कि वह पटना से बस से उतरा था और घर गया जहां पत्नी के साथ झगड़ा हो गया और उसके बाद पति ने गोली मार दी. वहीं बहन ने बताया की उसे फांसी की सजा दी जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *