फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भ्रष्टाचार में लिप्त क्रीड़ाधिकारी को निदेशक खेल डॉ0 आरपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।
कर्मवीर सिंह क्रीड़ाधिकारी के विरुद्ध आइजीआरएस पोर्टल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त हुई शिकायतों की प्रारंभिक जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में क्रीड़ाधिकारी पर प्रथम दृष्टि में शासकीय धान के गबन/दुरुपयोग किए जाने की भूमिका संदिग्ध पाई गई तथा शासकीय कार्यों में नियमानुसार निर्वहन न किए जाने के प्रति लापरवाही भी पाई गई। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा की गई अनिमितताओं व शासकीय कार्यों के प्रति की गई लापरवाही के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के नियम-4 के अंतर्गत क्रीड़ाधिकारी फर्रुखाबाद को तत्काल प्रभाव से खेल निदेशालय के निदेशक ने निलंबित कर दिया है। खेल निदेशक डॉ0 आरपी सिंह ने कर्मवीर सिंह यादव जिलाधिकारी के विरुद्ध लगे आरोपों के प्रकरण से संबंधित आरोप पत्र एक सप्ताह में गठन करने के लिए उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच एक माह के अंदर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। निलंबन अवधि में क्रीड़ा अधिकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किए जाते हैं। बताते चलें अमित तिवारी आदि ने क्रीड़ा अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार करने के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर खेल विभाग के अधिकारियों से की थी। इसी मामले में यह कार्रवाई हुई है।