कार्यशाला में कलाकारों को सिखाये गये अभिनय के गुर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्यशाला में युवा पीढ़ी के नवोदित कलाकारों के साथ रोजगार के अवसर भारतेंदु नाट्य अकादमी एवं संस्कार भारती द्वारा नाट्य विधा की एशियन कम्प्यूटर सेण्टर में चल रहीं कार्यशाला में युवा पीढ़ी के नवोदित कला साधको का कैरियर के साथ- साथ विविध कलाओं के माध्यम से कौशल विकास के साथ उनकी प्रतिभा का विकास हो रहा है। रंग कर्मी एवं प्रशिक्षक अमित सक्सेना द्वारा कला साधको कला का नाट्यकला (अभिनय) के माध्यम से नाटक की स्क्रिप्ट का अभ्यास, संवाद बोलना, शारीरिक अंगों, मुख मुद्राओं का अभिनय के माध्यम से संचालन करना, नाटक में रस-अलंकार लोक कथाओं के महत्व को सिखा रहे हैं। वही रंगकर्मी राजगौरव पाण्डेय, डॉ0 नावेद अंन्सारी, शैली दिवाकर, धीराज मौर्य, सत्या सिंह, दिलीप कश्यप नाट्य कला अभिनय के माध्यम से से ऐतिहासिक नाटक के पात्रों की अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रात्तीय महामन्त्री सुरेंद्र पांडेय ने नाट्य कला में युवा प्रशिक्षार्थियों का कालाओं के माध्यम से उनकी प्रतिभा का विकास उनके कैरियर के साथ रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। संस्कार भारती ऐसी कार्यशाला समय-समय पर सरकार के साथ अथवा संस्था के द्वारा आयोजित करती रहती है। नाट्य विधा के संयोजक अरविंद दीक्षित ने कार्यशाला के संयोजन में भूमिका प्रस्तुत की। संस्था के अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय गर्ग, डॉ0 रविंदर यादव, नवीन मिश्रा, आदेश अवस्थी, रविंद्र भदोरिया, नरेन्द्र मिश्रा, नवीन मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सोनेलाल, कुलभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। नाट्य समारोह का समापन गुरु पूर्णिमा पर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *