700 करोड़ के पार पहुंची पठान: ट्रेड रिलीज के नौवें दिन ‘पठान’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इंडस्ट्री के मुताबिक, फिल्म अपने दूसरे गुरुवार को 15 करोड़ रुपये से 16 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. फिल्म ने बुधवार को 57 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हासिल की थी. फिल्म हफ्ते के बीच में रिलीज हुई थी, इसने पांच दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इसने इसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर बना दिया.
दंगल को बॉक्स ऑफिस पर पटकी देगी पठान: सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, ‘पठान’ ने अभी तक ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ के घरेलू संग्रह को पार नहीं किया है, लेकिन केवल जब इन फिल्मों के हिंदी डब संस्करणों की बात आती है. ‘पठान’ आमिर की ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर है, जो वर्तमान में 387.38 करोड़ रुपये (शुद्ध) है. ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘वॉर’ के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में ‘पठान’ चौथी फिल्म है.
इस बार भी वीकेंड मे जारी रहेगा धमाल: दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत, ‘पठान’ सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है और इस सप्ताह के अंत में कोई बड़ी रिलीज नहीं होने के कारण, फिल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर राज करती रहेगी. इससे पहले, कार्तिक आर्यन-स्टारर शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म अब 17 फरवरी को रिलीज होगी….