फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के प्रतिनिधि एवम् मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे होली के विशेष पावन पर्व के अवसर पर आम जनों की चिंता व्यक्त करते हुए बताना चाहते है , की होली एक ऐसा पर्व है , जिसमें बुराईयां अग्नि के दहन हो जाती है , और अच्छाइयां उभर कर बाहर आती है , इस दिन लोग एक दूसरे के रंग लगाकर खुशियों को बांटते है , परंतु इस दिन उपयोग होने बाला रंग अधिक कर रसायन सहित मिलावट वाले रंग विक्री हो रहे है , इन सभी रंगों से बचे और त्वचा पर होने बाली बीमारियों से बचे , कोशिश करें कि गुलाल , एवम् फूलो से होली खेले , जिससे त्वचा एवम् शरीर सही रहेगा और आप खुद को सुगंधित एवम् सुरक्षित महसूस करेंगे , इसलिए रसायन , मिलावटी रंगो आदि से बचे और लोगो को बचने के लिए आग्रह करें । खूब सारी खुशियों को आपस में बांटे , लोगो से हुए मत / मन भेंदो को मिटाए और आपस में भाईचारे का संदेश दे । साथ ही युवा वर्ग भविष्य का स्वर्णिम अवसर है , इसके साथ ही आज का ऊर्जावान नागरिक भी है , इसी प्रकार से ऊर्जावान रहे और त्यौहार के साथ साथ खुद के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करें जिससे देश दुनिया में एक नए भारत राष्ट्र का सक्रियता के साथ पुनः विकसित हो ।