फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ ने रविवार को पांचाल घाट पहुंचकर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा में भारी मात्रा में पूजा सामग्री कांच की फोटो, खंडित मूर्तियां, काफी मात्रा में पॉलीथिन गंगाजल में गंगा तट के किनारे-किनारे पड़ी थी। इससे मां गंगा का आंचल मैला हो रहा है। अगर इस पर कोई रोक न लगाई गई तो गंगा मैया एक गंदे नाले में तब्दील हो जाएगी। समिति के पदाधिकारियों ने सभी से अपील की कि अपने घर से जो भी पूजा सामग्री कांच की फोटो पॉलीथिन लेकर आए उसको गंगाजल में या गंगा तट के किनारे ना रखें। गंगा मैया को स्वच्छ बनाए रखने में समिति का सहयोग करें। कुछ ही दिनों बाद गंगा दशहरा आने वाला है। अगर गंगा स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया तो गंगा दशहरा में भक्तों को बहुत ही परेशानी और तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।