फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दो दिन पूर्व घर में हुए विवाद के चलते किशोर बाइक लेकर घर से कहीं चला गया था। जिस पर मां ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी। आज पुलिस ने गश्त के दौरान किशोर को बाइक सहित बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीते करीब दो दिन पूर्व कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला दुर्गा कालोनी भोलेपुर निवासी महिला सीमा पत्नी मनोज कुमार ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर पुत्र आयुष के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। जिसमें पीडि़त ने कहा था कि उसका पुत्र मोटर साइकिल प्लेटिना नंबर यू.पी.84एएल3353 से कहीं बगैर बताये घर से चला गया है। जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। गुरुवार को पुलिस ने गश्त के दौरान एक किशोर को रोककर जब पूछताछ की, तो उसने अपना आयुष बताया। उसने पुलिस को बताया कि घर में हुए झगड़े की वजह से वह चला आया था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों को किशोर को सुपुर्द कर दिया।