फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वीप कार्यशाला मतदाता साक्षरता क्लब विधानसभा क्षेत्र कायमगंज में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाता साक्षरता क्लब हेतु कार्यशाला का आयोजन सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के 67 अध्यापकों और प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य डॉ0 महेश चंद्र राजपूत ने भाग लिया। अध्यक्षता मिथिलेश अग्रवाल ने की। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने सभी प्रतिभागियों को मतदाता साक्षरता क्लब के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी इंटरमीडिएट के कॉलेज में कक्षाबार पाठ्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें कक्षा 9 कक्षा 10 कक्षा 11 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों को पूरे वर्ष भर मतदाता जागरूकता के बारे में पढ़ाया जाएगा तथा किस तरीके से लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका होती है तथा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित बारीकी से विवरण उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए शाफ्ट कॉपी में सभी कक्षाओं के लिए लिंक को सभी विद्यालयों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वर्तमान में आगामी लोकसभा चुनाव में विद्यार्थियों की सहायता से मतदान में क्या सहयोग मिल सकता है, इसके बारे में मतदान के प्रतिशत को बधाई जाने के लिए सुधीर कुशवाहा ने विस्तार पूर्वक सभी को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य योगेश कुमार तिवारी ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि अब विद्यार्थियों के माध्यम से भावी मतदाता के रूप में उनका प्रेरित करना है तथा जब तक वह मतदाता बने तब तक वह मतदान के लिए पूर्ण जानकारी हासिल कर लें। मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में भावी मतदाता छात्राओं/छात्रों का विशेष रूप से योगदान रहता है और वह बढ़-चढक़र मतदान कराए जाने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं तथा उनके अंदर उत्सुकता रहती है कि जब मतदाता बनेंगे अपना अवश्य वोट डालेंगे। डॉ0 महेश राजपूत ने योगेश तिवारी को स्काउट गाइड का आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र दिया। सीपी विद्या निकेतन तथा केएसआर इंटर कॉलेज कंपिल विद्यालय के पंजीकरण उपलब्ध कराए गए। सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार तिवारी, उप प्रधानाचार्य अजय पाल सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार दुबे, बाबूराम राठौर, सत्येंद्र राठौर, आकाश उपाध्याय, नेहा रस्तोगी, हरीश गंगवार, अंकित भारद्वाज, डॉ0 वरुण, क्रांति, दिनेश अवस्थी, सुनील कुमार, अनुष्का, अमर सिंह, सुभाष चंद्र, राजेश शास्त्री, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।