फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहानगंज रोड बघार स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल में वार्षिक पौधारोपण दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के सैकड़ों छात्रों ने अपने नाम से पौधे लगाने के लिए लाये और विद्यालय परिसर में लगाया और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत, विद्यालय के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह राठौर, प्रबंधक संदीप सिंह राठौर व प्रधानाचार्य हृदेश कुमार सिंह ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के कई पेड़ लगाये। छात्रों द्वारा पौधा रोपण की प्रक्रिया अभी कई दिनों तक जारी रहेगी। सांसद ने सभी छात्रों को पर्यावरण बचाने के लिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह राठौर ने हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य हृदेश कुमार ने पौधे लेकर आये छात्रों का उत्साहवर्धन किया। सांसद ने एसओएफ अन्तर्राष्ट्रीय ओलपियाड गणित में ११वीं रैंक पाने वाली कक्षा १२ की छात्रा व अन्य भागीदार छात्रों को मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशासक मोहम्मद अरशद, कोआर्डिनेटर महिमा सिंह, शारीरिक शिक्षक देवेन्द्र सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।