संकिसा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 65 करोड़ मंजूर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। प्रदेश के मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अपने विभाग से संकिसा से मोहम्दाबाद तक की रोड के चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ रुपए स्वीकृत किये है। उन्होंने विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन आख्या का अवलोकन का किया। सीएमओ को निर्देशित किया कि राम मनोहर लोहिया पुरुष व महिला अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे। एम्बुलेन्स की उपलब्धता की टाइमिंग में सुधार करने करने की हिदायत दी। मंत्री द्वारा जनपद की सीएमडेशबोर्ड की रैंकिंग की समीक्षा की। जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के कार्य को दिये गये समय के अंदर पूर्ण न किये जाने का मुद्दा उठाया गया। मंत्री द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व ट्रांसफार्मर को समय बदलने के लिये विद्युत विभाग को निर्देशित किया। मीटर रीडिंग में किसी भी तरीके की शिकायत न होने देने के लिये निर्देशित किया। गलत मीटर रीडिंग करने वाले रीडरों पर कार्यवाही करने को कहा। पर्यटन मंत्री ने कृषि विभाग को किसानों को अत्यधिक उर्वरक से होने वाले नुकसान से अवगत कराने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाने व मोबाइल मृदा परीक्षण वैन चलाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा मंत्री से नीबकरौरी धाम में इंट्रीग्रेटेड काम्प्लेक्स बनवाने का अनुरोध किया गया। जिस पर मंत्री द्वारा उपनिदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि एक सर्वे टीम को नियुक्त करते हुये स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराए। मंत्री द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 06 लाभार्थियों को 05 – 05 लाख की आर्थिक सहायता,10 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई। उद्यान विभाग के पंजीकृत किसानों को लहसुन, प्याज व टमाटर का बीज प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक डा० सुरभि, विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *