दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों/अभियन्ताओं की बैठक आयोजित

 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मंगलवार को महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा आगामी दीपोत्सव पर्व 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में निगम के अधिकारियों/अभियन्ताओं के साथ बैठक की गयी।बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आगागमी दीपोत्सव को पूर्ण भव्यता से मनाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करायें जाने के निर्देश दिये गये।बैठक के दौरान महापौर द्वारा रामपथ पर स्थित भवनों पर लाइटिंग पोलों पर स्ट्रीट लाइटिंग,फुटपाथ व मीडियन की सफाई धुलाई एवं रंगाई पुताई के निर्देश दिये गये। रामपथ पर दोनों छोर पर स्थापित रेलिंग पर फूलों से सजावट,चौराहों को उद्यानीकरण एवं फूलों की सजावट कराये जाने के निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण अयोध्या धाम में स्थित मार्गों को सुदृढ़ीकरण व गड्ढामुक्त किये जाने व नाला/नालियों के क्रासिंग की मरम्मत व पत्थर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।स्वच्छता के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम स्थल के साथ साथ सम्पूर्ण अयोध्या क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण अयोध्या क्षेत्र में सम्बन्धित अभियन्ता को निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था व्यवस्था के निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त विद्युत इन्सुलेटेड वायर का उपयोग किये जाने व आवश्यकतानुसार पोलों आदि पर विद्युत से किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हेतु पॉलीथीन लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विशेष सफाई व्यवस्था व पेयजल व मोबाइल टॉयलेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय,अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला,अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह,अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, महाप्रबन्धक (जल) महेश चन्द्र आजाद,मुख्य अभियन्ता पुनीत कुमार ओझा,जोनल अधिकारी अयोध्या धाम सुभाष चन्द्र त्रिपाठी,सहायक अभियन्ता (वि0/यां0) राजपति यादव, सहायक अभियन्ता (सिविल) आस्था गुप्ता,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राम मणि शुक्ला, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, कमल कुमार,मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अयोध्याधाम राजेश झा अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *