शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम बैरमपुर निवासी युवा सपा नेता आकाश पाठक को छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार ने अपनी टीम में जिला सचिव बनाया है। आकाश पाठक को जिला सचिव बनाए जाने पर समर्थकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। आकाश पाठक ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं बखूबी निर्वाह करूंगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। मालूम रहे नव नयुक्त जिला सचिव आकाश पाठक पूर्व में लोहिया वाहिनी के जिला सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके है।