महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है. संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह महाराष्ट्र की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है. इसमें किसानों का सम्मान और गरीबों का कल्याणा है. इसके अंदर महिलाओं का स्वाभिमान है. ये महाराष्ट्र की उम्मीदों का संकल्प पत्र है. ये संकल्प पत्र पत्थर की लकीर जैसा है. अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लिए है. इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे. इससे पहले फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है. संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है. फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे. महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
क्या बोले अमित शाह
इस दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए मोदी जी संसद में कानून लेकर आए हैं। इस कानून का विरोध महाविकास अघाड़ी के लोग कर रहे हैं। वक्फ कानून के विरोध का मतलब है कि आने वाले दिनों में वक्फ बोर्ड इसी तरह से आपकी संपत्तियों को अपनी बता देगी। डबल इंजन की सरकार ने करीब 10 साल के अंदर महाराष्ट्र के विकास के लिए ढेर सारे काम किए। उन्होंने कहा कि 10 साल तक शरद पवार यूपीए की सरकार में मंत्री थे। आपने महाराष्ट्र की जनता के लिए क्या किया। 10 साल में यूपीए और अघाड़ी की सरकार ने 1,91,384 करोड़ दिया। वहीं 2014 से 24 तक मोदी जी की सराकर ने 10 लाख करोड़ से अधिक की राशि महाराष्ट्र को दी।
राम मंदिर का विरोध करने वालों के साथ हैं उद्धव ठाकरे
उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे राम मंदिर का विरोध करने वालों के साथ हैं। उद्धव ठाकरे आर्टिकल 370 को हटाने का विरोध करने वालों के साथ हैं। अमित शाह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें वीर सावरकर के बारे में कुछ अच्छा बोलना चाहिए।
संकल्प पत्र की खास बातें
– महाराष्ट्र में कौशल जनगणना की जाएगी
– छत्रपति शिवाजी आकांक्षा केंद्र बनाया जाएगा
– स्वामी विवेकानंद फिटनेस कार्ड लॉन्च किया जाएगा
– शिव कालीन गढ़ और किलों को बढ़ावा दिया जाएगा
– वंचितों, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा
महायुति की 10 गारंटी
- किसानों का लोन माफ
- 25 लाख नौकरियां
- छात्रों को 10000 रुपये महीना
- लाडली योजना में 2100 रुपये
- बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट
- वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये
- 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
- आशा वर्करों को 15000 महीना
- 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क
- शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना