नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डॉक्टर बी0आर0 अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारी ने संविधान के निर्माता डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। उप जिला अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कस्बा नवाबगंज निवासी डॉक्टर बी0आर0 अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सागर अपने दर्जनों पदाधिकारी के साथ संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज समिति के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा की केंद्रीय गृहमंत्री को ऐसे प्रमुख पद पर बैठकर भारत रत्न संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में उनको उनके समाज तथा देश की जनता के सामने आकर माफी मांगना चाहिए। जिसकी सभी पदाधिकारी ने कड़े शब्दों में आलोचना की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सागर, मीनू ट्रेलर, नितेश गौतम, सुभाष चंद्र, सत्यपाल सिंह जाटव, गिरीश चंद्र, पोस्टमैन सतनाम सिंह गौतम, राजेश कुमार, अनूप गौतम, विश्व प्रताप दिवाकर, ज्ञानदीप दिवाकर, जागेश्वर दयाल, फूल सिंह, वृंदावन अजय पाल, देवेंद्र शाक्य, अरुण कुमार माथुर, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।