डॉ0 नवल किशोर शाक्य जीते तो मैं वादा करता हूँ कि गंगा एक्सप्रेस-वे गंगापार में वापस लाकर दूंगा- डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान एक दूसरे को फूल माला पहनाकर गुलाल लगाया तथा होली की शुभकामनायें दीं।
रविवार को सम्पन्न हुए कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी डॉ0 डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि यदि मंै चुनाव जीता तो प्रत्येक गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दूंगा। मैं अपने सांसदी के वेतन को गरीब बच्चों व अनाथ बच्चों की पढ़ाई में खर्च करूंगा। डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि फर्रुखाबाद जिला विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है। एक आस गंगापार क्षेत्र में आई थी उसे भी नेताओं नें नहीं रोक पाया। गंगापार के लोगों के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है। यदि चुनाव डॉक्टर नवल किशोर शाक्य जीते तो मैं वादा करता हूं कि गंगा एक्सप्रेस-वे गंगापार में वापस लाकर दूंगा। यदि हमारी सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे देने से मुकर जाती है तो मैं डॉक्टर नवल किशोर शाक्य सहित अनशन पर बैठूंगा और स्वयं की सरकार की खिलाफत करूंगा। मनोज मिश्रा ने भी जनता से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। कुशवाहा समाज के लोगों ने भी होली मिलन में बढक़र भाग लिया। इस मौके पर डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव, मनोज मिश्रा, शिवस्वरूप तिवारी, अशोक फौजी सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।