पिछड़ा वर्ग की समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापक मंच उपलब्ध कराने पर दिया जोर।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को इंदिरा भवन स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यालय का संयुक्त निरीक्षण किया।इस अवसर पर दोनों ने आयोग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और पिछड़ा वर्ग के लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोग के कार्यों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की।मंत्री कश्यप और अध्यक्ष वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सशक्त और सुगम मंच उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण हो और पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक तेजी से पहुंचाया जाए।निरीक्षण के दौरान मंत्री और अध्यक्ष ने आयोग की कार्यक्षमता का आकलन किया और कहा कि आयोग को और अधिक सक्रिय कर उसकी पहुंच को जमीनी स्तर तक विस्तारित किया जाए, जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगों को समय पर न्याय और लाभ मिल सके।आयोग के कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।