संभल हिंसा: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के जाने पर रोक, अजय राय को नोटिस जारी

संभल में सियासी संग्राम जारी है. आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता संभल जाने वाले थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया है. लखनऊ पुलिस ने यह नोटिस अजय राय को भेजा है. इसमें कहा गया है कि हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करें. जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखें और सहयोग करें. साथ ही अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को भी स्थगित कर दें ताकि जिला प्रशासन के आदेश का पालन हो सके. बीएनएसएस की धारा 163 का उल्लंघन नहीं करें.

हम गांधीवादी तरीके से संभल जाने का प्रयास- अजय राय

लखनऊ पुलिस के नोटिस पर अजय राय ने कहा कि इन्होंने 163 का नोटिस दिया है और कहा है कि वहां जाने से अव्यवस्था होगी. हम अव्यवस्था नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि वहां शांति बहाली हो और जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, पुलिस के द्वारा और इनके सरकार के द्वारा, हम अपने नेताओं को अवगत कराएं. जनता को बताएंगे. ये नोटिस जारी कर रहे हैं और हम गांधीवादी तरीके से वहां जाने का प्रयास करेंगे. उससे पीछे नहीं हटेंगे.

मुआवजा देने का ऐलान
इससे पहले सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी संभल जाने से रोक दिया गया था. इसके बाद सपा ने वहां मृतक परिवारों को आर्थिक मुआवजा के तौर पर 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को कहा था कि हिंसा में मारे गए मृतकों के परिवारों को पार्टी पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. उन्होंने सरकार से उन परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है. सपा नेता ने कहा था कि अब संभल जाने का समय खत्म हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करके हर हालत में हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जो जो गोली से मरे हैं, सपा अपनी तरफ से (उन्हें) पांच-पांच लाख रुपये देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *