फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा0 हरिनंदन सिंह यादव ने शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद व आवाजपुर में जन सम्पर्क किया। डा0 हरिनंदन यादव ने कहा कि जिले का विकास वही व्यक्ति करा सकता है जो आपके बीच का हो। जो दलों के दलल में फंस जाता है वह केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर सकता है। ऐसे में गुमराह करने वाले लोगों से बचें और अपने साथ हर सुख दुख में रहने वाले प्रत्याशी को चुने। व्यक्ति की आवाज आम व्यक्ति ही उठा सकता है। नेता केवल पांच साल बाद ही दिखते है। डा0 हरिनंदन ने रोशनाबाद में अरुण यादव के साथ जन सम्पर्क किया और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वकसुरी के पूर्व प्रधान कमलेश यादव उर्फ वकील ने डा0 हरिनंदन को समर्थन दिया। आवाजपुर में प्रधान रमेश चन्द्र यादव ने खुला सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।