*सात निर्दलीय, एक सपा व एक सीट पर आजाद समाज पार्टी की जीत
*भाजपा के आकाश सिंह ने बृजेश कुमार को 1 वोट से किया पराजित
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नव गठित नगर पंचायत नवाबगंज में जहां जनता ने अध्यक्ष निर्दलीय को चुना तो वहीं 16 नवगठित वार्डों में 7 पर भाजपा का कब्जा हुआ और इतने ही निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर पहुंचे। इसके अलावा एक समाजवादी पार्टी व एक सभासद आजाद समाज पार्टी का विजयी हुआ।
वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर से निर्दलीय बबली देवी, वार्ड नम्बर 2 द्रोपदी नगर से भाजपा के पवन कुमार, वार्ड नम्बर 3 अब्दुल कलाम आजाद नगर से निर्दलीय शीतला देवी, वार्ड नम्बर 4 सर्वोदय नगर से भाजपा के भूपेन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर 5 लक्ष्मीवाई नगर से भाजपा के ललित कुमार, वार्ड नम्बर 6 भगत सिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी रामवती ने विजय प्राप्त की। वार्ड नम्बर 7 रानी अवंतीबाई नगर से निर्दलीय कुलदीप, वार्ड 8 शास्त्री नगर से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी रंजीता बानो, वार्ड नम्बर 9 राम नगर से भाजपा के शिवमंगल सिंह, वार्ड नम्बर 10 सुभाष नगर से निर्दलीय आरती देवी, वार्ड 11 दीनदयाल नगर से निर्दलीय पुष्पेन्द्र सिंह, वार्ड 12 गोविन्द नगर से निर्दलीय पूजा, वार्ड नम्बर 13 नेहरु नगर से भाजपा के ब्रजमोहन, वार्ड नम्बर 14 गांधी नगर से निर्दलीय सुजाता, वार्ड नम्बर 15 इंद्रा नगर से समाजवादी पार्टी की रजनी यादव व वार्ड नम्बर 16 किदवई नगर से भाजपा के आकाश सिंह विजयी रहे। वार्ड नम्बर 11 दीन दयाल नगर पुराना गनीपुर से विजयी हुए पुष्पेन्द्र यादव उर्फ टिल्लू भईया ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सर्वेश कुमार को 64 वोटों से पराजित किया। पुष्पेन्द्र को 194 व सर्वेश को 130 मत मिले। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं वार्ड नम्बर 15 इन्द्रा नगर से रजनी यादव पत्नी राहुल ने अपने प्रतिद्वदी रजनीश राठौर को पराजित किया। रजनी यादव को 281 मत मिले व रजनीश राठौर को 204 वोट मिले। समर्थकों ने सभासद पति का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड नम्बर 16 किदवई नगर से भाजपा प्रत्याशी आकाश सिंह ने अपने प्रतिद्वदी बृजेश को 1 वोट से पराजित किया। आकाश सिंह को 291 मत मिले व बृजेश कुमार को 290 वोट मिले।