फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा ने टिकट का वितरण से पहले एलान किया था कि किसी सांसद व विधायक के रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया जायेगा, लेकिन सांसद के आगे भाजपा के सभी मानक धरे रह गये। नामांकन के बाद वार्ता के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत बोले कि जिताऊ प्रत्याशी को भाजपा ने संकिसा बसंतपुर से प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को सांसद व अन्य जनप्रनिधि जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मां जो कि भाजपा से सदर नगर पालिका से प्रत्याशी है। उनके अलावा संकिसा बसंतपुर से सांसद के भतीजे राहुल राजपूत की पत्नी का नामांकन कराने के बाद वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सभी सीटो पर भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी और यह चुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा है। हमारी सरकार ने जो विकास कार्य किया है, भय मुक्त समाज स्थापित किया है। जनता हमारे साथ है। सभी सीटों पर जीतने का दावा किया है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा ने सांसद, विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट न देने की बात कहीं थी। इस बोले कि पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशी देखकर टिकट दिया है। बताते चले कि सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी की पत्नी अनीता द्विवेदी की दावेदारी करने की चर्चा भाजपा के इस बयान से पहले खूब चली थी।