फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक कचहरी परिसर फतेहगढ़ में संपन्न हुई। प्रदेश सचिव मंदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ी है। नेताजी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हित में अनगिनत ऐतिहासिक निर्णय लिए। वर्तमान सरकार में समूचे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ घटित हो रही घटनाएं अत्यंत चिंताजनक है। वर्तमान भाजपा सरकार अधिवक्ता एवं उनके परिवारों के मूल अधिकारों के प्रति लापरवाह है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र शाक्य ने कहा कि समूचा अधिवक्ता समाज वर्तमान सरकार से त्रस्त है। अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही है, अधिवक्ता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है, सरकार अति शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करे। अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी अधिवक्ता सभा संकल्प लेती है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रचन्ड बहुमत की सरकार बनाएगी। अधिवक्ता सभा समाज के हर कमजोर वर्ग के साथ दमदारी के साथ खड़ी है और उनके साथ न्याय की लड़ाई लडऩे के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर अधिवक्तगण सुनील कुमार कनौजिया, अशोक पाल, अक्षय यादव, अपर्णा मिश्रा, देवेंद्र सिंह, विपिन कुमार, कुलदीप यादव, दिवाकर शाक्य, अमरजीत सिंह, अचल प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।