स्वच्छता अभियान के नाम पर भाजपाई कर रहे ड्रामा

गंदी जगह छोड़ साफ जगह पर झाड़ू पकडक़र खिंचवा रहे फोटो
क्या ऐसे गांधीजी का सपना होगा साकार जो पीएम ने देखा है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जनपद में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनप्रतिनिधि झाड़ू पकडक़र साफ सुथरी जगह पर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। भाजपाइयों के इस ड्रामे की चंहुओर चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत वर्ष २०१४ में की गयी थी। स्वच्छ भारत बनाने का महात्मा गांधी ने सपना देखा था। उन्हीं के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के इस सपने को साकार करने का वीणा उठाया, तभी से यह अभियान लगातार जारी है। वहीं बीते दिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गयी। जिसमें जनप्रतिनिधि उस स्थान पर झाड़ू पकड़े दिखायी पड़ते हैं, जहां पहले से साफ-सफाई होती है। उनका उद्देश्य मात्र फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहता है। जहां पर वास्तव में गंदगी होती है, वहां पर रुकना भी पसंद नहीं करते हैं। झाड़ू लगाना तो बहुत दूर की बात। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा स्वच्छता पखवाड़े के नाम पर सिर्फ फोटोसेशन तक ही सीमित होकर रह गयी है। कई लोगों का कहना है कि क्या ऐसे गांधी जी का सपना साकार होगा, जो वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है। अगर वास्तव में स्वच्छता अभियान चलाना है, तो मलिन बस्तियों में जाओ जहां पर वास्तव में गंदगी पसरी है। जहां से लोगों का निकलना तक दूभर हो रहा है। जनप्रतिनिधियों दिखावे की राजनीति छोडक़र हकीकत की राजनीति करो। अगर वाकई में सफाई करनी है, तो हर जनप्रतिनिधि अपने दरवाजे व आसपास सुबह उठकर झाड़ू लगाने लगे, तो इससे काफी हद तक स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है और उन्हें देख अन्य लोग भी अपने आसपास सफाई रखने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *