कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विधानसभा कायमगंज नगर में लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए टोली बनाकर घर-घर जन सम्पर्क अभियान के तहत वोट की अपील की। आने वाली 13 मई को भाजपा को जिताने के लिए सभी वार्डवासियों से जन समर्थन मांगा गया और 400 पार का नारा लगाते हुए जन सम्पर्क किया।
टोली संयोजक अवनीश चतुर्वेदी, विस्तारक विकास वाजपई, सुनील चक, अमित कुमार, पिंटू राठौर, देवेंद्र दुबे, अशोक गुप्ता, बबीता वर्मा, आलोक सक्सेना, अरुण सक्सेना, अखिलेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शाक्य, सत्यपाल लोधी मौजूद रहे।