लखनऊ, समृद्धि न्यूज। भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी की गाड़ी चोरी की निकली। वर्कशॉप से गाड़ी लेकर एमएलसी के लोग भाग गये। उमेश द्विवेदी की गाड़ी वर्कशॉप में बनने गई थी।सर्वेयर ने क्लेम की जांच की तो गाड़ी चोरी की निकली। एमएलसी उमेश द्विवेदी चोरी की गाड़ी से चलते थे। एमएलसी की गाड़ी का एक पास आशीष वाजपेयी प्रयोग करता है। आशीष वाजपेयी मध्यांचल का बिजली ठेकेदार है। एमएलसी उमेश द्विवेदी की गाड़ी पर फर्जी चेचिस नंबर था। असली गाड़ी मेरठ में एक व्यापारी के नाम पर दर्ज है।