भाजपा ने शहर में निकाली विकास जनरथ यात्रा

*सदर विधायक ने बाइक पर सवार होकर पूरे नगर में की यात्रा की अगुवाई

*2014 के पहले वाला बहराइच देख लें और फिर आज का आप को फर्क साफ साफ दिखाई देगा: अनुपमा जायसवाल

बहराइच समृद्धि न्यूज नगर निकाय चुनाव के निमित्त बहराइच नगर में विकास जनरथ यात्रा निकाली गई जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी की। पूर्व मंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने पूरी यात्रा में बाइक पर सवार होकर यात्रा की अगुवाई कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया ।यह यात्रा भाजपा जिला कार्यालय से प्रारम्भ होकर सरस्वती नगर, बनजारी मोड, डीएम तिराहा,पीपल चौराहा, घंटाघर ,छोटी बाजार,अस्पताल चौराहा,डिगिहा तिराहा होते हुए छावनी चौराहे पर समाप्त हूई । घन्टाघर पर यात्रा जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिसे सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने सम्बोधित किया । अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आप लोग 2014 के पहले वाला बहराइच देख लें और फिर आज का आप को फर्क साफ साफ दिखाई देगा। अब आपको संगठित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना है। आपके एक मत से बहराइच नगर में भाजपा की सरकार बनेगी जिससे पूरे शहर का विकास होगा। उन्होँने कहा कि आप सभी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल को विजय दिलाएं और भाजपा के हाथों को मजबूत करें।सदर विधायक ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भाजपा की सरकार है सदर में आपका विधायक है लेकिन नगर का वास्तविक विकास तभी संभव होगा जब नगर पालिका में आपका अपना चेयरमैन होगा। सदर विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से निवेदन है कि 4 मई को सपरिवार घर से बाहर निकलकर अपने बूथ पर जाकर सत प्रतिशत मतदान करवाएं और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल को अपना चेयरमैन बनाएं। विकास जनरथ यात्रा में भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकड़ीवाल के साथ एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी,मनीष आर्य, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, सतीश सिंह, नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह अज्जू सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह यात्रा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू के संयोजन में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *