भाजपा लोकसभा न चलवाकर मुद्दों से बचना चाहती है: स्वामी प्रसाद मौर्य

80 करोड लोग 5 व 10 किलो आनाज लेने के लिए लाचार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को आवास विकास स्थित अवनीश शाक्य के निवास पर पहुंचकर सरिता शाक्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा के न चल पाने के लिए भाजपा सरकार व विपक्ष दोषी है। सरकार लोकसभा न चलवाकर मुद्दों से भाग रही है और विपक्ष जरूरी मुद्दों पर बहस करना चाहता है। आवास विकास स्थित स्व0 प्रो0 शैतान सिंह शाक्य की पत्नी भाजपा नेत्री सरिता शाक्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके पुत्र से एकांत में कुछ समय बैठ कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने वार्ता के दौरान संघ प्रमुख के द्वारा ज्यादा बच्चे पैदा करने के बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि यह दूषित मानसिकता का बयान है। कोई व्यक्ति किसी के कहने पर न तो अधिक बच्चे पैदा करता है और न ही उस पर रोक लगाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि बेरोजगार एवं अशिक्षित परिवार के लोग ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं, लेकिन अब शिक्षित परिवार के लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए परिवार पर स्वयं नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विश्व गुरु का सपना देखने वाले नरेंद्र मोदी को इस बात पर शर्मिंदा होना चाहिए कि देश के 80 करोड़ लोग 5 व 10 किलो आनाज लेने के लिए लाचार हैं।
ऐसे लोगों को नौकरी व अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाएं देनी चाहिए, लेकिन सरकार मंदिर-मस्जिद, हिंदू मुसलमान की सुनियोजित ढंग से बातें करके गरीबों का ध्यान भटकना चाहती है, उनकी गंभीर समस्याओं पर कोई बहस न हो सके। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता 1947 के समय में मंदिर व मस्जिदों की जो स्थिति थी उसे यथावत रहनी चाहिए, जिससे भाईचारा कायम रहे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध एवं जैनियों पर घोर अत्याचारों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उन्हें बांग्लादेश पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। यदि बात न बने तो मामले को यूएन में उठाया जाना चाहिए। वार्ता के दौरान भाजपा नेता अविनाश शाक्य, मनीष शाक्य, कमल सिंह शाक्य, धर्मपाल सिंह शाक्य, हैप्पी शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *