कैम्प लगाकर छात्रसभा ने 400 छात्रों को दिलायी सपा की सदस्यता

तानाशाही के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: सुमित यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले छात्र नौजवान एवं पीडीए जागरूकता अभियान के तहत जनपद के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के बाहर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार के नेतृत्व में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं को सदस्यता दिलाई गई। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ समाजवादी पार्टी से जुडऩे पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह काफी समय से समाजवादी पार्टी से जुडऩा चाहते थे, क्योंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छात्रों के भविष्य के बारे में चिंतित हैं और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके हित को ध्यान में नहीं रख रही है। जनपद के अभियान के प्रभारी सुमित यादव कन्हैया एवं सुरजीत तिवारी राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा ने वहां मौजूद रहकर इस अभियान को समाजवादी पार्टी कर नीतियों को छात्रों के बीच रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की छात्र ही इस देश का भविष्य है और अगर इस देश के भविष्य को ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा खत्म किया जा रहा है, उनसे रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं, उनके पेपर लीक हो रहे हैं तो सही मायने में यह सरकार देश की प्रगति के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। प्रभारी सुमित यादव कन्हैया ने कहा कि जनपद में सदस्यता अभियान को और गति देने आए हैं। इसमें चारों फ्रंटल संगठन उनका सहयोग दे रहे हैं और वह आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर के इस अभियान में और तेजी लाएंगे। साथ ही सदस्यता की रसीदे वितरित की गई। डीएन कालेज पहुंचकर भी छात्र-छात्राओं को पार्टी की नीतियां बताते हुए सदस्यता ग्रहण करायी गई। लगभग 400 छात्रों ने कैम्प में पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर सौरभ कटियार, शशांक सक्सेना, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जितेंद्र यादव सिरौली, हर्ष गंगवार, अनुराग यादव, रोहित शाक्य, लायक यादव, राहुल यादव, अश्विनी यादव, आनंद यादव, माजिद अली, राजा पांडे, शिवम गंगवार, अखिल कठेरिया, रवि यादव, तस्लीम खान, विजय अनुरागी, अभिनव यादव, सूर्य यादव, राजपाल यादव, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *