सभापति सदर विधायक ने रोडवेज बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां

तीर्थ स्थलों पर नई बसें चलवाने व परिसर में पुलिस चौकी खुलवाने की कही बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। बुधवार को निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी और रोडवेज विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर खामियों का निस्तारण करें और शीघ्र ही रोडवेज परिसर में पुलिस चौकी खुलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से भेंट करें। काफी दिनों से रोडवेज परिसर में सरकारी कैण्टीन बंद होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और यात्रियों के लिए कैण्टीन सुविधा शुरु कराने के निर्देश दिये। रोडवेज परिसर में बन रहे सेल्फी प्वाइंड को एआरएम द्वारा रुकवा दिया गया था। निरीक्षण के दौरान बुधवार को विधायक ने जीएम अंकुर विकास व आर.एम. उमेश आर्या, ए.आर.एम.राजेश कुमार को निर्देशित किया कि शीघ्र सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य शुरु किया जाये। सेल्फी प्वाइंट को रुकवाने के लिए विधायक ने ए.आर.एम. को आड़े हाथों लिया और शीघ्र काम शुरु कराने के निर्देश दिये। मौके पर डी.आर.डी.ए. के अधिकारी बुलाकर सेल्फी प्वाइंट को शुरु कराने के निर्देश दिये। रोडवेज परिसर में बीच में बाउंड्री व दोनों तरफ आने जाने के गेट बनवाने की बात कही। जिस पर जीएम ने आश्वासन दिया कि इसका भी शीघ्र कार्य शुरु करा दिया जायेगा। गेट के दोनों ओर अवैध रुप से संचालित कैण्टीनों के बारे में पूछा कि किस आधार व जियो के तहत यह कैण्टीन चालू करायी गयी हैं, उसका ब्यौरा दिया जाये। साथ ही उन्होंने बसों के आवागमन को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई बसें चलाने के लिए प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। जिसमें फर्रुखाबाद से मथुरा व अयोध्या, नैमिषारण्य, बनारस खाटूश्याम आदि स्थानों पर नई बसें चलाने की बात कही। 25  से 30  किलोमीटर की रेंज में छोटे कस्बा व नगर पंचायत स्तर पर मिनी बसें चलाने की बात कही। जिसको शीघ्र चलाने का आश्वासन मिला। छिबरामऊ मार्ग पर परमिट न होने के कारण रोडवेज बसों का आवागमन बंद है। जिससे डग्गामार बसों की चांदी है। ऐसे में परमिट तैयार कर छिबरामऊ मार्ग पर भी बसें चलाने की बात कही। यात्रियों की सुविधा हेतु पूछताछ के लिए इलेक्ट्रिक एलईडी लगायी गयी। जिसमें समय सारिणी बसों की लिखी रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एजेंसी अपने गार्डों को लगाये और उन्हें ड्रेस भी पहनने के लिए कहा गया। सार्वजनिक शौचालय न होने पर भी नाराजगी जतायी। तिरंगे झंडे के पास बाउंड्रीबाल का निर्माण शुरु कराया जाये। एक किलोमीटर परिधि में निजी वाहन सवारियां ढोते मिलें तो कार्यवाही हो, आदि बातें कहीं। इस मौके पर जीएम अंकुर विकास, आर.एम. उमेश आर्या, एआरएम राजेश, बस स्टेशन प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *