फर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान आयी हुई विभिन्न पदाधिकारियों की शिकायतों का जिलाध्यक्ष ने संज्ञान लिया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने 13 मई को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विधानसभाओं से प्राप्त हुई पदाधिकारीयों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए 7 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई। जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि अगले 7 दिवसों में इन शिकायतों की जांच कर इसकी आख्या रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को प्रेषित करें। जिसके उपरांत इस रिपोर्ट को प्रदेश कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा।
जांच कमेटी में सदस्य मुन्ना यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, मारिया आलम जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी कायमगंज, पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन प्रभारी, सुरेंद्र सिंह गौर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अमृतपुर, सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, सौरभ कटियार जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी भोजपुर, चांद खां जिला उपाध्यक्ष के नाम शामिल है।