सीएम बोले: हिन्दू समाज के लोग गाय को माता मानते है, लेकिन कुछ लोग हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए गो हत्या करते है
उन्नाव, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी सभा को संबोधित करने भगवंतनगर कस्बा पहुंचें। वह हटिया मेला मैदान में हेलीकाप्टर से उतरकर कार से जनसभा स्थल आरआरबीएन इंटर कालेज पहुंचें। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने के बाद किसी भाजपा स्टार प्रचारक की संसदीय क्षेत्र में होने वाली यह पहली चुनावी सभा है। सीएम योगी के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात है। मंच पर सांसद साक्षी महाराज समेत भाजपा की कई हस्तियां मौजूद है। सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
सीएम का मंच पर विधायक आशुतोष शुक्ला ने भी अभिनंदन किया। मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद। सीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद है। सीएम योगी ने सिद्धपीठ मां चंद्रिका को नमन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव में विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के लोग गाय को माता मानते है। लेकिन कुछ लोग हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए गो हत्या करते है। साथ ही कहा कि पहले मतदान फिर जलपान, उन्होंने कहा कि अपने साथ दो और परिवारों को मतदान के लिए ले जाइए। लोगों से अपील की घर-घर जाकर मतदाताओं से कहिए की ये विकसित भारत की संकल्पनाओं को आगे बढ़ाने का चुनाव है। आत्मनिर्भर का चुनाव है।