27  हजार सरकारी स्कूल बंदी के विरोध में आम आदमी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार द्वारा 27 हजार सरकारी विद्यालयों के बंदी के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं0 नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा।
ज्ञापन में दर्शाया कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को लेकर हाल ही में आई खबरों के अनुसार 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई गई है। यह प्रदेश सरकार द्वारा 2020 तक बंद किए गए 26 हजार स्कूलों के बाद अब एक नया कदम है। सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश न केवल सरकार की नीतियों को संदिग्ध बनाता है, बल्कि यह सीधे तौर पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। योगी सरकार द्वारा जानबूझकर सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों को मान्यता देने और उन्हें खोलने की नीति अपनाई जा रही है, ताकि सरकारी विद्यालयों में छात्र की संख्या कम हो सके और उन्हें बंद करने का रास्ता तैयार हो। यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है, जिसके अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के पास निजी विद्यालयों की अनुमति दी जा रही है, जबकि नियमानुसार 1 किलोमीटर की परिधि में ऐसे विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जा सकती। हर जनपद के हर ब्लॉक में ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए, जो सरकारी विद्यालयों के पास स्थित हैं। 27 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश गलत है, इससे न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा, बल्कि इससे कई योग्य शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे, जो पहले से राज्य सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं और उन्हें रोजगार का अवसर मिल चुका है। इस कदम से सरकारी शिक्षा का ढांचा कमजोर होने के साथ-साथ सामाजिक असमानता और आर्थिक विषमताओं को बढ़ावा मिलेगा। इस अवतार पर अवनी सिंह तोमर, केपी सिंह, जितेंद्र सिंह, अंकित शाक्य, जगतपाल, नवीन कुमार शाक्य, साहब सिंह, सत्येंद्र पाल, राघवेंद्र सिंह यादव, विवेक कुमार, कमलेश पाल, यादव सिंह शाक्य, प्रेम सिंह यादव, विमल सिंह चौहान, अजय पाल सिंह, अंशुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *