फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांगे्रस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने शहर के पटेल पार्क पहुंचकर शहीद जवानों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। वीर जवानों पर किये गये आतंकी हमले की निंदा की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शिवाशीष तिवारी, अतुल राजपूत, दीपक सक्सेना, वात्सल्य मिश्रा, अंकित वर्मा, जतिन बाल्मीकि, अन्ना गुप्ता, कुनाल दिवाकर, श्याम यादव, सत्यम वर्मा, जतिन बाथम, आशु सक्सेना, शेखर दिवाकर, यश वर्मा, अर्जुन दिवाकर, विक्की दिवाकर, अरुण यादव, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।