फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया। जिससे काशी के लोग आहत हुए है। शहर कांगे्रस कमेटी ने इस अनैतिक कार्य का विरोध करते हुए तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय को सौंपकर सम्पूर्णानंद स्टेडियम नाम फिर से बहाल किये जाने की मांग की है।
शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में दर्शाया गया कि विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस में पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया। जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। इस कार्य से काशी के काफी लोग आहत हुए है। सम्पूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज एवं काशीवासियों की भावनाओं का अपमान ही नहीं बल्कि काशी का विद्वत आचार्य परम्परा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का अपमान है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार जनपद में शहर अध्यक्ष ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डा0 अरुण अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मिश्रा, हिलाल सफीकी, आशिफ, महेश, प्रभात, जेरुन, मीरा देवी, जुबैर अली, सुनीता, पप्पो, शोभा, जानकी शुक्ला, हेंमत बाथम आदि लोग मौजूद रहे।