फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शकुंतला देवी ने तहसील सदर पहुंचकर राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि बिजली अघोषित कटौती से आम जनता, विद्यार्थी, किसान, श्रमगार आदि परेशान है। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर तहसील सदर में जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में विद्युत कटौती के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। शकुंतला देवी ने कहा कि विद्युत की अघोषित कटौती के कारण सभी उद्योग धंधों पर बुरा असर पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। वस्तुओं के दाम बढ़ रहे है। किसान अपनी धान एवं फसलों को ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं कर पा रहा है। वहीं आम आम जन व व्यापारी एवं छात्र विद्युत कटौती से परेशान है। ऐसे में कांगे्रस ध्यान आकर्षित कराते हुए अघोषित कटौती को बंद करने की मांग करती है। ज्ञापन देने के दौरान वरुण त्रिपाठी, इलियाज, वीरेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, आसिफ खां, मुख्तियार, नसरीन, समां, हिलाल सफीकी, दीपक कुमार चतुर्वेदी, नसीन बानो आदि लोग मौजूद रहे।