फिल्मी गीतों पर आक्र्रेस्ट्रा के कलाकारों ने बांधा समा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर अतिथि के रुप में श्री रामायण धारावाहिक की पात्र सीता दीपिका चिखलिया को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त की पत्नी अनीता द्विवेदी ने दीपिका चिलखिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कायमगंज विधायक डॉ0 सुरभि ने भी दीपिका का स्वागत किया। दीपिका ने आकर हाथ उठाकर सभी आये हुए लोगों का अभिवादन किया। उनके आगमन के दौरान भाजपा नेता व अन्य लोगों द्वारा फोटो खिंचाने का दौर काफी देर तक चला। बाद में उन्हें मंच पर सोफा डालकर बैठला गया। तब भीड़ को शांत किया जा सका। आर्केस्ट्रा द्वारा रामधुन व फिल्मी गीतों पर शमा बांधा। दिल्ली से आयी पूजा व बरेली की आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने फिल्मी गाने गाकर सभी को मोहित कर दिया। शाम से ही दीपिका चिलखिया को देखने के लिए लोग बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आ गये थे। लोगों को बैठाने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गयी। अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं। कई दिनों से विधायक के उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया से लेकर होर्डिंग लगाकर भीड़ बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार किया गया, लेकिन उसके बावजूद नगर विधायक के कार्यक्रम में उनकी उम्मीद के अनुसार भीड़ कम हुई। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, डॉ0 रजनी सरीन, बबिता पाठक, ममता सक्सेना, बिटान देवी, रामवीर चौहान, अनिल सिंह, जितेंद्र ंिसंह, विकास पाण्डेय, सभासद धर्मेंद्र कनौजिया, शक्ति सिंह कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे। मंच की व्यवस्था अनीता द्विवेदी ने देखी। फोटो खिंचाने के लिए लोग धक्कामुक्की करते नजर आये।